New Updated Status
रोज ख्वाबों में जीते हैं वो ज़िन्दगी,
जो तेरे साथ हक़ीक़त में सोची थी कभी।
जो तेरे साथ हक़ीक़त में सोची थी कभी।
Sad Shayari
Shared 148 Times Today
एक तुम ही मिल जाते बस इतना काफ़ी था,
सारी दुनिया के तलबगार नहीं थे हम।
सारी दुनिया के तलबगार नहीं थे हम।
Sad Shayari
Shared 51 Times Today
ADVERTISEMENT
माना कि किस्मत पे मेरा कोई जोर नहीं,
पर ये सच है कि मोहब्बत मेरी कमज़ोर नहीं,
उसके दिल में, यादों में कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नहीं।
पर ये सच है कि मोहब्बत मेरी कमज़ोर नहीं,
उसके दिल में, यादों में कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नहीं।
Sad Shayari
Shared 336 Times Today
वो ज़हर देता तो दुनिया की नजरों में आ जाता,
सो उसने यूँ किया कि वक़्त पे दवा न दी।
सो उसने यूँ किया कि वक़्त पे दवा न दी।
Sad Shayari
Shared 56 Times Today
कोई मिला ही नहीं जिस को सौंपते मोहसिन,
हम अपने ख्वाब की खुशबू, ख्याल का मौसम।
हम अपने ख्वाब की खुशबू, ख्याल का मौसम।
Sad Shayari
Shared 203 Times Today
जो तुम बोलो बिखर जाएँ जो तुम चाहो संवर जायें,
मगर यूँ टूटना जुड़ना बहुत तकलीफ देता है।
मगर यूँ टूटना जुड़ना बहुत तकलीफ देता है।
Sad Shayari
Shared 341 Times Today
जो शख्स मेरी हर कहानी हर किस्से में आया,
वो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से में नहीं आया।
वो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से में नहीं आया।
Sad Shayari
Shared 336 Times Today
जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना,
मेरे हालात पर हँसना उसकी पुरानी आदत है।
मेरे हालात पर हँसना उसकी पुरानी आदत है।
Sad Shayari
Shared 327 Times Today
ADVERTISEMENT
हमने तेरे बाद न रखी किसी से मोहब्बत की आस,
एक शख्स ही बहुत था जो सब कुछ सिखा गया।
एक शख्स ही बहुत था जो सब कुछ सिखा गया।
Sad Shayari
Shared 260 Times Today
वो चाँदनी का बदन खुशबुओं का साया है,
बहुत अजीज़ हमें है मगर पराया है,
उसे किसी की मोहब्बत का ऐतबार नहीं,
उसे ज़माने ने शायद बहुत सताया है।
बहुत अजीज़ हमें है मगर पराया है,
उसे किसी की मोहब्बत का ऐतबार नहीं,
उसे ज़माने ने शायद बहुत सताया है।
Sad Shayari
Shared 79 Times Today