New Updated Status
किसी को इतना मत चाहो कि भुला न सको,
यहाँ मिजाज बदलते हैं मौसम की तरह।
यहाँ मिजाज बदलते हैं मौसम की तरह।
Sad Shayari
Shared 316 Times Today
मुद्दत से थी किसी से मिलने की आरज़ू,
ख्वाहिश-ए-दीदार में सब कुछ गँवा दिया,
किसी ने दी खबर कि वो आयेंगे रात को,
इतना किया उजाला कि घर तक जला दिया।
ख्वाहिश-ए-दीदार में सब कुछ गँवा दिया,
किसी ने दी खबर कि वो आयेंगे रात को,
इतना किया उजाला कि घर तक जला दिया।
Sad Shayari
Shared 202 Times Today
ADVERTISEMENT
अब भी इल्जाम-ए-मोहब्बत है हमारे सिर पर,
अब तो बनती भी नहीं यार हमारी उसकी।
अब तो बनती भी नहीं यार हमारी उसकी।
Sad Shayari
Shared 127 Times Today
था जहाँ कहना वहां कह न पाये उम्र भर,
कागज़ों पर यूँ शेर लिखना बेज़ुबानी ही तो है।
कागज़ों पर यूँ शेर लिखना बेज़ुबानी ही तो है।
Sad Shayari
Shared 249 Times Today
औरों के पास जा के मेरी दास्तान न पूछ,
कुछ तो मेरे चेहरे पे लिखा हुआ भी देख।
कुछ तो मेरे चेहरे पे लिखा हुआ भी देख।
Sad Shayari
Shared 174 Times Today
कल क्या खूब इश्क़ से इन्तकाम लिया मैंने,
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे जला दिया।
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे जला दिया।
Sad Shayari
Shared 109 Times Today
ये तेरा खेल न बन जाए हक़ीकत एक दिन,
रेत पे लिख के मेरा नाम मिटाया न करो।
रेत पे लिख के मेरा नाम मिटाया न करो।
Sad Shayari
Shared 284 Times Today
वो रोज़ देखता है डूबते सूरज को इस तरह,
काश... मैं भी किसी शाम का मंज़र होता।
काश... मैं भी किसी शाम का मंज़र होता।
Sad Shayari
Shared 288 Times Today
ADVERTISEMENT
फलक के तारों से क्या दूर होगी जुल्मत-ए-शब,
जब अपने घर के चरागों से रोशनी न मिली।
जब अपने घर के चरागों से रोशनी न मिली।
Sad Shayari
Shared 89 Times Today
तुम्हारी तलाश में निकलूँ भी तो क्या फायदा..?
तुम बदल गए हो, खो गए होते तो और बात थी।
तुम बदल गए हो, खो गए होते तो और बात थी।
Sad Shayari
Shared 115 Times Today